रानीगंज: प्रसव के तीन दिन बाद सुवंसा बाजार वार्ड नंबर 03 के निवासी विवाहिता की हुई मौत
नगर पंचायत सुवंसा बाजार वार्ड नंबर 03 के निवासी एवं नगर पंचायत सुवंसा बाजार कार्यालय में नल मैकेनिक के पद पर कार्य कर रहे ओंकार यादव की पुत्री डाली देवी 28 वर्ष की प्रसव के तीन दिन बाद मौत हो गई। बताते चले कि डाली देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी तो परिजन जनपद जौनपुर अंतर्गत मुंगरा बादशाहपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। प्रशव के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।