लसाडिया: लसाड़िया उपखंड क्षेत्र की कूण पंचायत के आनंदियो का गुड़ा गांव में चारभुजा मन्दिर पर शिखर कलश की स्थापना
सलूम्बर जिले के लसाड़िया उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कूण के आनंदियो का गुड़ा गांव में चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शिखर कलश चढ़ाकर समापन हुआ। आचार्य गजेन्द्र चोबीसा के सानिध्य में स्थापत्य देवताओं का न्यास धार्मिक कार्य धूमधाम से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मन्दिर वास्तु की बोली 95 वर्षीय रतना डांगी द्वारा धागा घुमाया गया।