भीषण रेल हादसे के बाद रेल प्रशासन ने लिया एक्शन, तत्कालीन डीआरएम राजमल खाईवाल को हटाया गया, अन्य पर होगी कार्रवाई
शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे दी गई जानकारी, लालखदान हादसे के बाद बड़ा प्रशासनिक एक्शन,DRM राजमल खोईवाल हटाए गए, उमेश कुमार नए DRM नियुक्त, लालखदान रेल हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर मंडल के DRM राजमल खोईवाल को हटा दिया है। उनकी जगह उमेश कुमार को नया DRM बनाया गया है, जिनका तबादला वेस्टर्न रेलवे से SECR में हुआ। हादसे के बाद एक्शन!