भिनाय: मनोरोग एवं नशा मुक्ति का निशुल्क शिविर रविवार को होटल N चंद्रा बिजयनगर में होगा, थानाधिकारी ने की अपील
Bhinay, Ajmer | Nov 8, 2025 रविवार को मनाेरोग एंव नशा मुक्ति का निशुल्क शिविर होटल एन चन्द्रा पैलेस बस स्टेण्ड बिजयनगर में होगा। थानाधिकारी करण सिंह ने शनिवार को दोपहर 2 बजे वीडियो जारी कर नशे के आदि लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचने की अपील की।शिविर रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक आयोजित होगा।ब्यावर एसपी व अन्य कई जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।