एटा: मारहरा में दहेज के लोभियों ने कार और प्लॉट न मिलने पर रिश्ते को तोड़ा, पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में लगाई गुहार
Etah, Etah | Oct 14, 2025 थाना व कस्बा मारहरा के मोहल्ला काजी की रहने वाली मीना बेगम पत्नी मुन्ना मंगलवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक लिखित शिकायत लेकर पहुंची या उसने आरोप लगाते बताया कस्बा के ही रहने वाले अफताब उर्फ जग्गा के साथ एक महापूर्व तय हुआ था जिसमें 71000 उसके द्वारा हाथ पैर रखे गए आरोप है कि उक्त व्यक्ति अब अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए कर और एक मकान की मांग