बेगुं: साधु मार्गी जैन संघ बेगू के तत्वाधान में बालक-बालिकाओं के लिए चार दिवसीय पुरुषार्थी संस्कार शिविर सम्पन्न हुआ
साधु मार्गी जैन संघ बेगू के तत्वाधान में बालक बालिकाओं के लिए चार दिवसीय पुरुषार्थ संस्कार शिविर संपन्न हुआ शनिवार शाम 5 बजे मिली जानकारी। साधु मार्गी जैन संघ बेगू के तत्वाधान में बालक बालिकाओं के लिए आयोजित किए गए चार दिवसीय पुरुषार्थ संस्कार शिविर में 52 बालक बालिकाओं के द्वारा भाग लिया गया। यह चार दिवसीय शिविर बालकों में अनुशासन, धर्म भावना के लिए किया।