बजाग: शीतल पानी के देव डाबर के जंगल में युवा पेड़ों का किया जा रहा कत्लेआम ग्रामीणों ने जताई नाराजगी#jansamasya
Bajag, Dindori | Nov 3, 2025 बजाग वन परिक्षेत्र के शीतल पानी के देव डाबर के जंगल में चरवाहा मवेशियों को पत्ती खिलाने के चक्कर में हरे भरे युवा पेड़ों कि अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जिसके कारण ग्रामीणो ने नाराजगी जताई है । दरअसल सोमवार दोपहर 12:30 बजे ग्रामीणों में जानकारी देते हुए बताया कि चरवाहा लगातार मवेशियों को पत्ती खिलाने के चक्कर में हरे भरे युवा पेड़ों कि जमकर कटाई जारी है ।