शेखपुरा: बाल विवाह खत्म करने के लिए शेखपुरा कलेक्ट्रेट में DM ने अधिकारियों के साथ ली शपथ
बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने के लिए शेखपुरा कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसन सहित अन्य अधिकारियों ने शपथ ली। गुरुवार के दोपहर 2 बजे आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को ऐसे मामलों में तुलनात कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही आम लोगों से भी इसका विरोध करने की अपील की है।