डूंगरपुर: बटिकडा गांव में कुएं में डूबने से एक युवक की मौत, शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया
दौवड़ा थाना क्षेत्र के बटिकड़ा गांव में रविवार को दोपहर 2 बजे कुएं में नहाने गए पीयूष पिता भरतलाल परमार की डूबने से मौत हो गई। दिनेश पिता मोगजी परमार निवासी बटीकड़ा ने रिपोर्ट में बताया कि उनका भतीजा पीयूष पिता भरतलाल परमार, उनका बेटा चेतन पिता दिनेश परमार और भानेज प्रवीण पिता मणिलाल अहारी तीनो कुएं पर नहाने गए थे।