चकराता: कालसी थाना क्षेत्र में बिना अनुमति यमुना नदी में ट्रैक्टर ले जाना चालक को पड़ा भारी
बुधवार को शाम 4:00 बजे के करीब जारी प्रेस नोट के अनुसार को थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई कि बोसान के पास यमुना नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली फंसी हुई है, जिसमें तीन लोग भी फंसे हैं। सूचना मिलते ही थाना कालसी से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई तथा SDRF टीम को भी तुरंत बुलाया गया। पुलिस व SDRF की संयुक्त कार्रवाई में ट्रैक्टर व उसमें मौजूद तीनों व्यक्तियों को