नागौद: नागौद पुलिस ने बेल्दरान मोहल्ले में कट्टा लहराकर राहगीरों को धमकाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Nagod, Satna | Nov 9, 2025 बेल्दरान मोहल्ला नागौद में राकेश उरर्फ बिल्ली बेल्दार पिता सुरेश बेल्दार उम्र 22 वर्ष के द्वारा राहगीरो को कट्टा लहराते हुए धमकाया जा रहा था। खबर लगते ही नागौद पुलिस मौके पर पहुच उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार की शाम न्यालय में किया पेश जहा से उक्त आरोपी अभिरक्षा में भेजा गया जेल। उक्त बड़ी कार्यवाही