मांझा: धनखड़ गांव के पास नहर में पलटा ई-रिक्शा, एक महिला डूबी, SDRF की टीम कर रही है खोजबीन
गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र के धनखड़ गांव के पास एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। वही इस हादसे में ई रिक्शा पर एक महिला नहर में डूब गई और महिला लापता हो गई ।वहीं सूचना पाकर मौके पर टीआरएफ की टीम पहुंचकर लापता महिला के खोजबीन में जुट गई है। यह घटना शुक्रवार की शाम 4:00 बजे की बताई जा रही है।