छतरपुर: कुंडौली गांव में खरवार आदिवासी एकता संघ द्वारा ग्रामीण कमेटी का विस्तार, नवनिर्वाचित कमेटी को माला पहनाकर किया सम्मानित
पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत रुदवा में दो गांव रुदवा और कुंडौली में खरवार आदिवासी एकता संघ द्वारा ग्राम स्तरीय कमिटी गठित किया गया। इसकी जानकारी देते सोमवार शाम करीब 4 बजे वरिष्ठ समाज उपेंद्र कुमार ने दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरवार आदिवासी संघ की मुख्य केन्द्रीय उपसचिव श्री अखिलेश सिंह खरवार, खरवार लोक सेवक संघ जिला कोषाध्यक्ष बीएसएफ SI