नीमडीह: सिरुम चौक में शहीद अजीत-धनंजय महतो का 43वां शहादत दिवस मनाया गया
नीमडीह थाना क्षेत्र के सिरुम चौक में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे शहीद अजीत - धनंजय महतो की 43 वी शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान सरायकेला खरसावां जिला के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, झारखंड आंदोलनकारी सह तिरूलडीह गोलीकांड के आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो आदि कई लोगों ने शहीद अजीत - धनंजय महतो मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.