लूनकरनसर: परिजनों ने बनकर अनाथ बुजुर्ग का करवाया अंतिम संस्कार
लूणकरणसर के सूरनाना फांटा के पास उज्ज्वला आश्रम में रह रहे बुजुर्ग की बीमारी के चलते मौत हो गई। अनाथ छोटू राम की मौत के बाद समाज के लोग आगे आए और छोटू राम के शव का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाया। टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि छोटू राम की अंतिम यात्रा भी निकल गई और रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाया।