खंडवा नगर: खंडवा में खास बैठक: नैनो बबल टेक्नोलॉजी से तालाबों का होगा कायाकल्प!
नगर निगम सभागृह में वैज्ञानिक एस.पी.एस. रंधावा ने बताया कि नैनो बबल टेक्नोलॉजी से जल में ऑक्सीजन बढ़ाकर तालाबों को पुनर्जीवित किया जा सकता है। महापौर अमृता अमर यादव ने पदमकुंड, नागचून व झीलोद्धान में तकनीक का अध्ययन करने की बात कही। यह जानकारी सोमवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है