रोहतास: चितौली पंचायत में कृषि जन कल्याण चौपाल में विधायक स्नेहलता हुईं शामिल
Rohtas, Rohtas | Nov 26, 2025 बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) रोहतास द्वारा बसंतिक रवि महाअभियान 2025 के तहत पंचायत चितौली के रंजीतगंज गांव में कृषि जन कल्याण चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम में सासाराम की विधायक स्नेहलता मुख्य अतिथि रहीं और किसानों से जनसंवाद स्थापित किया। कृषि विभाग के कर्मी सोनू कुमार ने प्रखंड में संचालित योजनाओं, कृषि यंत्रीकरण, बीज