रेवाड़ी: 200 बेड के अस्पताल की मांग को लेकर संघर्ष कमेटी का धरना-प्रदर्शन 90वें दिन भी जारी
Rewari, Rewari | Sep 14, 2025 200 बेड के अस्पताल की मांग को लेकर संघर्ष कमेटी का धरना-प्रदर्शन लगातार 90वें दिन भी जारी रहा। रविवार को धरना स्थल पर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ने आंदोलनकारियों को समर्थन देते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांग पूरी तरह वाजिब है और इसे विधानसभा में जोरदार तरीके से रखा जाएगा। शैलजा के समर्थन से आंदोलनकारियों में नया उत्साह भर गया।