कुदरा: डंगरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच में पुलिस ने यात्री बस से 2 किलो गांजा किया ज़ब्त, दो गिरफ्तार कर भेजे न्यायिक हिरासत
Kudra, Kaimur | Oct 19, 2025 कुदरा थाना अंतर्गत डांगरी चेकपोस्ट से चुनाव को लेकर चल रहे विशेष वाहन जांच अभियान में एक यात्री बस से 2 किलो गांजा बरामद जबकि इस मामले में चालक और कंडक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया,इसकी जानकारी मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने रविवार की दोपहर 2:30PM बजे कहा कि रोहतास के परसथूआ से मोहनिया आने वाले रास्ते में कार्रवाई की गई।