खैरा: सशस्त्र सीमा बल सी समवाय चरका पत्थर और पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किए विस्फोटक हथियार
Khaira, Jamui | Oct 16, 2025 सशस्त्र सीमा बल सी समवाय चार का पठार एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा माला मंदिर के नजदीक पहाड़ी एवं जंगल क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा पूर्व में छुपा कर रखे गए हथियार एवं गोला बारूद को निकाल कर बरामद किया ।आगामी विधानसभा में व्यवधान डालने की कोशिश की जा सकती है । इस जानकारी के बाद 16 वी बाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देशानुसार