तरारी: भारत माँ के लाल का बलिदान अमर: सीआरपीएफ जवान मुन्ना कुमार कुशवाहा शहीद, तरारी विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना
जनकपुरिया गाँव के वीर सपूत सीआरपीएफ जवान मुन्ना कुमार कुशवाहा जी का रेल हादसे में दुःखद निधन हो गया। वे 92वीं बटालियन में देश सेवा में तैनात थे। उनके शहादत की खबर से पूरे गाँव में शोक की लहर है।परिजनों और ग्रामीणों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी।शहीद मुन्ना कुमार कुशवाहा अमर रहें का नारा भी लगाया जा रहा था।