रामपुर बघेलान: बकिया बराज का गेट बंद होने से खेतों में सड़ रही धान, जनपद सदस्य की पहल पर खुले दो गेट
रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बकिया बराज बांध का गेट बंद होने से किसानों की धान की फसल पानी में डूबकर सड़ने लगी थी। नवंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अधिक वर्षा के चलते न तो धान की समय पर कटाई हो पाई और न ही बुवाई का कार्य शुरू हो पा रहा था। हालात बिगड़ते देख क्षेत्र के किसान चिंता में थे। इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए रामपुर बघेलान जनपद सदस्य