गुना नगर: गुना डाकघर में ओ.पी. चतुर्वेदी ने संभाला अधीक्षक का पद, जनकल्याण योजनाओं को दी प्राथमिकता
गुना। श्री ओ.पी. चतुर्वेदी ने गुना डाकघर अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। वे 2003 बैच के आईपी और 2022 पीएसएस अधिकारी हैं, जिन्होंने मंदसौर व ग्वालियर में सेवाएं दी हैं। उनके 30 वर्षों के अनुभव से गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले लाभान्वित होंगे। उन्होंने सरकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने और डाक सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की अपील की।