रायगढ़: सांगीतराई में जूटमिल पुलिस ने जुआ रेड कार्रवाई की, पांच जुआरी गिरफ्तार, जुआ फड़ से ₹65,700 नकद ज़ब्त
आपको बता दें कि दीपावली पूर्व जुआ पर सख्त निगरानी के तहत जूटमिल पुलिस ने ग्राम सांगीतराई डीपापारा आलू बाड़ी के पास दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते,प्लास्टिक की दरी और 65 हजार 700 नगद बरामद कर जब्त किया है।