थरवई थाना क्षेत्र के देवरिया गांव समीप बुधवार सुबह की ट्रक अंदर चालक राजू सिंह (40 वर्ष) पुत्र बेनी सिंह निवासी भोजपुर थाना बरला, जिला अलीगढ़, कंबल ओढ़े मृत अवस्था में पड़ा मिला। ढाबा संचालक ने सुबह देर तक चालक के न उठने पर शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम भेजते परिजनों को सूचना दी। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।