नगरोटा बगवां: दरंग में फोरलेन कार्य के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में फूटा गुस्सा
दरंग में फोरलेन निर्माण के दौरान रविवार दोपहर करंट लगने से मजदूर अजय कुमार गांव कवाडी की मौत हो गई। ऑटो लेवल मशीन 33 केवी बिजली लाइन के संपर्क में आने से हादसा हुआ। अजय को पहले नगरोटा अस्पताल और फिर टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित किया गया। फोरलेन अधिकारियों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बताया ।