करौली: जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहर में जमीनी स्तर पर एसआईआर से संबंधित कार्यों का लिया जायजा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कार्य शुरू हो चुका है इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना व उपजिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज पेरडिवाल ने निर्वाचन क्षेत्र करौली के बूथों पर BLO द्वारा दिए गए प्रपत्र को भरने संबंधी कार्यों का जमीनी स्तर पर जायजा लेने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।