बाराकोट: विकास खंड बाराकोट में युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान और संगठन के चुनाव को लेकर हुई बैठक
रविवार को दोपहर दो बजे बाराकोट में देहरादून से आए आईवाईसी के जिला कोर्डिनेटर मिस बाबुल हसन ने बताया कि विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी ने उत्तराखंड को एक क्रांतिकारी नारा दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि नेता बनो नेता चुनो उत्तराखंड की आवाज बनो। चुनाव पूर्ण रूप से डिजिटल होगा।