शाहजहांपुर: 110 साल की रामकली की जांघ का सफल ऑपरेशन कर डॉ. आकाश श्रीवास्तव ने रचा अनोखा कीर्तिमान
शाहजहांपुर। जिले के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश श्रीवास्तव ने चिकित्सा जगत में एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने 110 वर्षीय वृद्धा रामकली की जांघ का सफल ऑपरेशन कर दिखाया। जिसे देखकर लोग हैरत में हैं और डॉक्टर की सराहना कर रहे हैं। पुवायां तहसील के सिहोरा गांव निवासी पंचम की पत्नी रामकली हाल ही में गिरकर घायल हो गई थीं।