गोलमुरी-सह-जुगसलाई: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में साइलेंस पीरियड लागू, साकची में डीसी व एसएसपी ने दी जानकारी
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में रविवार शाम 5 बजे से साइलेंस पीरियड शुरू हो गया है। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने साकची में 5 बजे बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले तक माइक से प्रचार, रैली और रोड शो पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी। बाहरी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को क्षेत्र छोड़ने का निर्देश दिया गया है, होटल-लॉज और वाहनों की सघन जांच जारी है।