कर्वी: NH35 में हुए सड़क हादसे के बाद DM ने स्थलीय निरीक्षण कर सड़क के किनारे साफ-सफाई व चेतावनी बोर्ड लगाने के दिए आदेश
राष्ट्रीय मार्ग-35चित्रकूट के गांव सुखनन्दनपुर कालूपुर में बीते 3 नवंबर को हुई सड़क दुर्घटना में,बस व बोलेरो गाड़ी की आपसी भिडंत में 3 बच्चो समेत बच्चो के पिता ने जान गवाई थी,जिसके दृष्टिगत शनिवार दोपहर 3 बजे DM पुलकित गर्ग व SP अरुण कुमार सिंह ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्य कराये जाने के लिए XCN को निर्देशित किया है।