रामगढ़: भदानीनगर ग्राम चिकोर में सड़क दुर्घटना, एक महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
भदानीनगर ग्राम चिकोर में सड़क दुघर्टना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,स्थानीय लोगों की मदद से भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर सुनील कुमार ने घायल महिला का इलाज की गई,ग्राम चिकोर निवासी अंजुम खातुन पती गुलजार अंसारी अपने घर के बाहर दुकान के पास खड़ी थी इस बीच तेज रफ्तार बाइक सवार व्यक्ति ने महिला अंजुम खातून को चपेटे मे लिया