पुनपुन: पुनपुन थाना ने मोबाइल बरामद कर लौटाया, जनता और पुलिस के बीच बढ़ा विश्वास
Punpun, Patna | Nov 18, 2025 पुनपुन, पटना — 18 नवंबर 2025 पुनपुन थाना ने एक नागरिक का खोया हुआ मोबाइल ऑपरेशन "मुस्कान" के तहत सक्रिय खोज और समन्वय से बरामद कर सही मालिक ब्रह्मदेव प्रसाद (पिता राम सराय सिंह, ग्राम मंसूरपुर, थाना खुसरूपुर) को सुपुर्द कर दिया। थाना अध्यक्ष बेवी कुमारी ने बताया कि इस तरह की पहल से पुलिस और समुदाय के बीच भरोसा और सहयोग मजबूत होता है।