कटंगी: पूर्व सांसद ने विश्राम गृह में प्रेस वार्ता कर मोहगांव बिसेन दंपत्ति की हत्या पर किया बड़ा दावा
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने शनिवार को विश्राम गृह में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कटंगी सहित समूचे बालाघाट जिले की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, जिले में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं और हत्याएं जैसी वारदातों के लिए पुलिस और सरकार को दोषी ठहराया। कंकर मुजारे कटंगी थाना क्षेत्र में हुए दो डबल मर्डर की वारदातों के बाद जिले में उपजे भय के माहौल को लेकर चर्चा की।