अधौरा: अधौरा के कई गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंचेगी बिजली, मंत्री जमा खां ने किया शिलान्यास
Adhaura, Kaimur | Sep 25, 2025 गुरुवार के दोपहर 2:00PM बजे अधौरा प्रखंड के दुग्घा, सारोदाग सहित चार गांव में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचेगी जहां बिजली के पोल गाड़ते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो.जमा खां ने शिलान्यास किया,आदिवासी समाज के लोगों ने अपने पारम्परिक नृत्य के साथ मंत्री का स्वागत किया,बिजली का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी दिखी।