रनियां: एस एस+2 उच्च विद्यालय रनिया में संविधान दिवस मनाया गया
Rania, Khunti | Nov 26, 2025 एस एस+2 उच्च विद्यालय रनिया में धूम धाम से संविधान दिवस,विद्याथियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से संविधान की प्रास्तवना का पाठ किया एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित किया।