मीनापुर: माधोपुर गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, वोट बहिष्कार की चेतावनी
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया पंचायत के माधोपुर गांव में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे में सड़क मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक परिवारों का मुख्य सड़क पर जाने के लिए सड़क नहीं है। वर्षों से एक ग्रामीण का निजी जमीन से आने जाने का रास्ता था।