सागर जिले के नागरिकों और प्रशासन के बीच दूरी कम करने के उद्देश्य से कलेक्टर संदीप जीआर ने सोमवार को एक सराहनीय व अभिनव पहल की है। जिले के नागरिक अपनी समस्याएं मोबाइल नंबर 6269110133, कार्यालय नंबर 07582-221900 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा अपनी शिकायत ई-मेल dm-sagar@mp.gov.in पर भेज सकते हैं।