नौहट्टा: नौहट्टा में सोन वैली क्वायरी के चार क्वार्टर किए गए खाली
नौहट्टा थाना क्षेत्र स्थित सोन वैली पोर्टलैंड बौलिया क्वायरी के चार क्वार्टरों को सोमवार को दोपहर क़रीब 1 बजे प्रशासनिक टीम ने खाली कराया। कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में की गई। प्रशासनिक टीम में अंचलाधिकारी नौहट्टा, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, नौहट्टा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।