चुरहट: चुरहट में 10 वर्षीय बच्ची को सांप ने काटा, डॉ. गौरव पांडे कर रहे हैं इलाज
Churhat, Sidhi | Oct 25, 2025 चुरहट क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक 10 वर्ष की बच्ची को सांप ने काट लिया था ,जहां अब उसी पैर में एक फिट तक चंमडी गल गई है जहां इलाज के लिए से सीधी रीवा के डॉक्टरों ने बाहरी इलाज करने की सलाह दी थी वही थक हार के वापस लौटे परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर गौरव पांडे को दिखाएं जहां डॉक्टर गौरव ने इलाज कर रहे हैं