पातेपुर: पातेपुर में बीज वितरण में लापरवाही से किसान परेशान, हंगामा कर जताया आक्रोश
पातेपुर में रबी फसल का अनुदानित दर पर बीज वितरण में गड़बड़ी को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। बुधवार की शाम 6 बजे के करीब बीज के लिए किसान भवन पहुंचे किसानों ने कर्मियों पर शिथिलता बरतने का आरोप लगा कर हंगामा किया। किसानों ने आरोप लगाया है कि जिले के सबसे बड़े प्रखंड में BAO द्वारा मात्र एक एजेंसी को बीज वितरण की जिम्मेदारी दी है। इससे सुबह से शाम तक लोगो