मीरगंज शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम करीब 4 बजे तक चलती रही। प्रशासन की पूर्व अपील के बाद कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया था, जबकि अपील के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर JCB की मदद से सख्त कार्रवाई की गई।