आरोन: जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगों को शिविर लगाकर सहायक उपकरण वितरित किए गए
Aron, Guna | Sep 28, 2025 गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गुना में 28 सितंबर को शिविर लगाकर जिले के दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। सामाजिक न्याय दिव्यांगजन विभाग अधिकारी अब्दुल गफ्फार ने बताया, जिले के सभी ब्लॉक और तहसील से आए दिव्यांगों को UDID कार्ड, दिव्यांग पेंशन, सहायक उपकरण, MR किट, ट्राई साइकिल आदि प्रदान किए गए।