भीषण ठंड को देखते हुए उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सदर प्रखंड के बभनवै हरिजन टोला में देर शाम कंबल वितरण किया। इस दौरान सैकड़ों वृद्ध महिला-पुरुष और दिव्यांगजन मौजूद रहे। उपायुक्त ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल दिए और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी जरूरतमंद ठंड में सहायता से वंचित न रहे। जिला प्रशासन ठंड से प्रभावित असहाय लोगों की मदद के लिए लगातार राहत कार्य चला रहा है।