चेवाड़ा: चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में नवंबर की हल्की धुंध और सुबह-शाम की शीतलता के साथ ठंड की शुरुआत
चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में ठंड की शुरुआत नवंबर की हल्की फुल्की धुंध और सुबह शाम की शीतलता के साथ हो गई है। हालांकि नवंबर महीने के पहले सप्ताह में ही ठंड नें दस्तक दे दी है, लेकिन अभी मौसम सुहाना बना हुआ है। सुबह-शाम हल्की सिहरन, धुंध की हल्की चादर और दिन में गुनगुनी धूप है। इसी माहौल के साथ यह माह बीतने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक कड़ाके की ठंड का असली