मकेर: मकेर में बोरी में बंद मिली अज्ञात महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी
Maker, Saran | Oct 12, 2025 मकेर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह उसे समय हड़कंप मच गया जब बाघा कोल पंचायत के डीही सिरोम गांव स्थित शंकर जी स्थान के पास बांध के नीचे बने पानी भरे गड्ढे से एक महिला का शव बोरी में बंद अवस्था में बरामद हुआ। सुबह करीब 7:00 बजे शौच के लिए गए ग्रामीणों ने बोरी को देखकर शक जताया । पास जाकर देखने पर उसके अंदर महिला का शव मिला। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।