गोला: किशोरी की मौत पर परिजनों का प्रदर्शन, शव रोकने पर निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, पुलिस के आश्वासन पर हुआ दाह संस्कार
Gola, Gorakhpur | Nov 27, 2025 गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जब किशोरी का शव घर पहुंचा, तो परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दाह संस्कार से इनकार कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।