रायसेन: दीवानगंज: पान गुमठी संचालक ने लौटाया मिला मोबाइल, ईमानदारी बनी मिसाल
Raisen, Raisen | Sep 17, 2025 दीवानगंज। नगर में पान की गुमठी चलाने वाले सुरेश जैन ने ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया। बुधवार को उनकी गुमठी के पास एक युवक का मोबाइल गिर गया था। मोबाइल मिलने के बाद सुरेश जैन मालिक की तलाश कर रहे थे कि तभी फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि यह मोबाइल उसके भाई का है। सुरेश जैन ने तत्काल युवक को बुलाकर मोबाइल लौटा दिया।