हरदोई: आशानगर मोहल्ले में समरसेबल का पानी गली में भरने को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, दोनों पक्ष के लोग घायल
Hardoi, Hardoi | Oct 12, 2025 हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के आशा नगर मोहल्ले में समरसेबल का पानी गली में भर जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें लाठी डंडे चले हैं। यहां के निवासी घनश्याम कश्यप और विनीत सिंह बीच समरसेबल का पानी गली में भर जाने को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्ष की ओर से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्ष की और से लोग घायल हुए है।