शंकरगढ़ स्थित डाकघर में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने आए लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग सुबह से लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे लोगों ने आरोप लगाया कि आधार के लिए आवेदन तो हो गया है, पर कार्ड अब तक नहीं मिला, जबकि कर्मचारियों द्वारा पैसे ले लिए जाते हैं।